
कानपुर:नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी ग्राम पंचायतों का यह हाल है कि जब किसी अधिकारी का आगमन होना होता है तब ही कर्मचारियों को गांव की याद आती है साफ-सफाई को लेकर बिल्कुल युद्ध स्तर पर कार्य किया जाता है और अधिकारियों के जाते ही स्थिति जस की तस हो जाती है यह स्थिति देखकर ग्रामीणों द्वारा जमकर खिल्ली भी उड़ाई जाती है और खुद कर्मचारियों से पूछते हैं कि लागत है कउनो अधिकारी का आवे का है।
कर्मचारी भी ग्रामीणों की बात का जवाब नहीं दे पाते हैं क्योंकि जो सच्चाई है वह साफ बयां होती है अधिकारियों के ढुलमुल रवैया की वजह से गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है खानापूर्ति करते हुए सफाई कर्मी द्वारा कहीं चुनावी ड्यूटी तो कहीं ब्लॉक परिसर में ड्यूटी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है गांवों में बज बचाती नालियों की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं साफ सफाई पर जोर दिया जाए तो कहीं हद तक बीमारियों को रोका जा सकता है।