FaizabadGorakhpur

फफक कर रो पड़े थे पिता जब देखा मरी हुई बेटी को ज़िंदा

फफक कर रो पड़े थे पिता जब देखा मरी हुई बेटी को ज़िंदा

गोरखपुर:फफक कर रो पड़े थे पिता जब देखा मरी हुई बेटी को ज़िंदा
2011 में गोरखपुर शिखा दुबे हत्याकांड ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था।
जिसे लोग मरा समझ रहे थे वह अपने प्रेमी के साथ सोनभद्र में रह रही थी।
इधर, गोरखपुर में किसी और महिला की लाश को अपनी बेटी समझ कर
उसके पिता अंतिम संस्कार कर चुके थे। एक दिन जब शिखा सामने आई
तो पिता राम प्रकाश दुबे उसे देखकर फूट-फूटकर रोने लगे और उसके
गालों को छूकर यकीन करने की कोशिश कर रहे थे कि वो जिंदा है।
इसके बाद उन्होंने मोहमाया को त्यागकर कहा- ये मेरी ही बेटी है लेकिन अब मेरे लिए मर चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close