प्रोजेक्ट K में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे बाहुबली, मेकर्स ने रिलीज किया वीडियो
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'प्रोजेक्ट k' में पहली बार साथ नजर आएंगे... इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक खास वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है..


प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट k’ में पहली बार साथ नजर आएंगे… इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक खास वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है… शनिवार को मेकर्स ने वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फ्रॉम स्क्रैच री-इन्वेंटिंग द व्हील का पहला एपिसोड रिलीज किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक टीम के लोग एक पहिए को तैयार कर नया रूप दे रहे हैं… ये फिल्म प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है… रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए तक जा सकता है…. इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर को भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्मों में से एक बताया जा रहा है… उम्मीद है कि फिल्म में मेकर्स तीसरे विश्व युद्ध का एक काल्पनिक संघर्ष को दिखा सकते है और फिल्म को पोस्ट-प्रोडक्शन, वीएफएक्स के काम में कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है… वहीं, प्रोजेक्ट के का निर्माण कर रही वैजयंती मूवीज साल 2024 में अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है… इसी के चलते ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है…




