
संपत्ति विवाद के चलते बुजुर्ग बाप बना हैवान संपत्ति विवाद में बेटे-बहू और पोतियों को जलाया
केरल से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे. इडुक्की इलाके में रहने वाला एक बेरहम बाप ने संपत्ति विवाद में अपने बेटे, बहू और दो पोतियों की जलाकर मार डाला. हैवान पिता ने शनिवार को इस वारदात को तब अंजाम दिया जब उसका बेटा- बहू और दोनों पोतियां घर में सो रहे थे, तभी आरोपी हामिद ने पहले घर में बाहर से तला लगा दिया, जिससे वे बाहर न निकल सकें. इसके बाद खिड़की से पेट्रोल से भरी बोतलें अंदर फेंक कर आग लगा दी. आग लगने के बाद घर में चीख पुकार शुरू हो गई. लोग जब तक उन्हें बचाने पहुंचते तब तक वे जलकर ख़ाक हो गए. वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों और पडोसियों ने बताया कि कमरे का नजारा दिल दहला देने वाला था. पिता और छोटी बेटी के शव एक दूसरे से गले मिले हुए पाए गए. वहीं पुलिस के पूछताछ में आरोपी हामिद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
उसने बताया कि संपत्ति विवाद के कारण उसने सबकी हत्या की है. क्योंकि उसका उसके बेटे के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उसका उसके साथ झगड़ा आये दिन होता था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला है. बेटे-बहू और पोतियों की हत्या कैसे और कब करनी है. आरोपी ने पहले से ही हत्या करने का प्लान बना रखा था. अपने प्लान के तहत उसने घटना को अंजाम दिया. आरोपी हामिल के बारे में पुलिस ने यह भी बताया कि आग लगने के बाद वे बच ना सके उसने इसके लिए पहले से ही कई बोतलों में पेट्रोल भर रखा था. पुलिस के अनुसार आरोपी ने साजिश के तहत टंकी का पूरा पानी खत्म कर दिया था,