
14 दिन की मासूम का हुआ सफल इलाज,खतरे से बाहर
आगरा:14 दिन की मासूम का हुआ सफल इलाज,खतरे से बाहर आई। 14 दिन की नवजात बच्ची का डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर दिया है।नोडल अधिकारी डाक्टर अखिल प्रताप के अनुसार अब बच्ची खतरे से बाहर है।विशेषज्ञ डॉक्टर उसकी देखरेख कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हाथरस निवासी परिवार में 14 दिन पूर्व बच्ची का जन्म हुआ था।जन्म के बाद बच्ची की तबियत खराब थी और उसे निजी अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती किया गया था।इस दौरान बच्ची के गाल पर काला दाग नजर आ रहा था।शनिवार को बच्ची के परिजन उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल लाये थे।बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और ऑपरेशन की बात कही।परिजनों की रजामंदी के बाद आज उसका सफल ऑपरेशन किया गया।