Mallika Sherawat Filmy Career: फिल्में न मिलने पर मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड को कहा पेट्रियारकल जगह, बोलीं ‘यहां के सो कॉल्ड मर्द..
Desk : Bharat A To Z News

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने ग्लैमर और खूबसूरती के मामले में भले ही अपनी अलग पहचान बना ली हो, लेकिन फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी. कई एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में काम न मिलने पर अपनी बात खुलकर सबके सामने भी रख चुकी हैं. हाल ही में अब एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपना अनुभव बताया है.
मल्लिका शेरावत लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. मल्लिका फिल्म ‘आरके/आरकेय’ से कमबैक कर रही हैं. 22 जुलाई को रिलीज होने वाली अपनी इस फिल्म का एक्ट्रेस जमकर प्रमोशन कर रही हैं. साथ ही इन दिनों वह आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एक अच्छे नोट पर करियर की शुरूआत होने के बावजूद उनका करियर ऊंचाइयां क्यों नहीं छू सका? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘बॉलीवुड बड़ी पेट्रियारकल जगह है. बड़े पॉवरफुल सो कॉल्ड मर्दों के जरिए चलाया जाता है. वो रात के 12 बजे कॉल कर कहा करते हैं आ के मुझसे मिलो’.
मल्लिका आगे कहती हैं, ‘मैं ठहरी हरियाणा की जाट लड़की. मैं मना कर देती थी कि भई रात को ही ऐसा क्या डिसकस करना. तो वो सब चीजें मुझ पर उन जैसों की चली नहीं. एक और बात बताती हूं. मैं दुबई में एक मल्टी स्टार कास्ट फिल्म कर रही थी. वो एक हिट फिल्म है, लोगों को काफी पसंद भी है. उस फिल्म का हीरो रोज रात मेरे दरवाजे को ठक-ठक करता था. कभी-कभी तो इतनी जोर से ठक-ठक करता कि दरवाजा ही टूट जाए. मैंने कभी वह दरवाजा नहीं खोला. उस हीरो ने फिर मेरे साथ कभी दोबारा काम नहीं किया’.
फिल्म ‘मर्डर’ से मिली पहचान
मल्लिका शेरावत ने साल 2004 में महेश भट्ट की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘मर्डर’ में अपने सिजलिंग अंदाज की वजह से चर्चा में आईं. इसी के अगले साल जैकी चैन के साथ चीनी फिल्म ‘द मिथ’ से इंटरनेशनल एक्टिंग में डेब्यू किया. मीडिया से बातचीम में मल्लिका ने बताया की महेश भट्ट का उनके करियर में बड़ा योगदान रहा है. उनके मुताबिक, वह जब भी कुछ अच्छा ऑफर करेंगे, एक्ट्रेस उसमें काम करने की ख्वाहिश रखती हैं.