विश्वनाथ मंदिर में पहली बार हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, आसमान में ये नजारा देख झूमे शिवभक्त

आज श्रावण महीने का पहला सोमवार है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का ताँता लगा हुआ है। विश्वनाथ मंदिर में पहली बार हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई है। हेलिकॉप्टर में बैठकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने शिव भक्तों पर फूल बरसाए हैं।
अधिकारियों ने गाजीपुर मार्ग पर स्थित कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर से हेलीकॉप्टर में से करीब दो क्विंटल गुलाब, गेंदा और जरवेरा फूलों की पंखड़ियों की वर्षा की। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये खुशी से झूम उठे। पुलिस के एक जवान ने दिव्यांग भक्त को गोद में उठाकर दर्शन कराया। मध्याह्न आरती के समय एक घंटे के लिए दर्शन-पूजन स्थगित रहा। विश्वनाथ मंदिर में अब तक 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। अनुमान है कि पूरे दिन 6-7 लाख श्रद्धालु और कावंड़िए दर्शन करेंगे। इधर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए 3 किलोमीटर तक भक्तों को लंबी लाइन लग गई है।
रातभर लाइन में भक्त खड़े रहे वही दर्शन के बाद तरोताजा महसूस कर रहे हैं। रविवार की रात को बाबा विश्वनाथ का दरबार दूधिया रोशनी और झालरों से चमचमा उठा था। वही वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुगम दर्शन, VIP दर्शन और मंगला आरती छोड़कर सभी आरती के टिकट नहीं काटे जा रहे हैं। सिर्फ आम भक्तों के दर्शन-पूजन की व्यवस्था है।