BILLAUHAR

होली एवं शबेबरात त्यौहार को लेकर बिल्हौर थाने में हुई मीटिंग

होली एवं शबेबरात त्यौहार को लेकर बिल्हौर थाने में हुई मीटिंग

होली एवं शबेबरात त्यौहार को लेकर बिल्हौर थाने में हुई मीटिंग आज बिल्हौर थाने में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष सिंह एवं कस्बा प्रभारी रवि दीक्षित की उपस्थिति में बिल्हौर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होली एवं शबेबरात त्यौहार को लेकर मीटिंग हुई। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने त्यौहार में शांति व्यवस्था को लेकर सभी लोगों से बातचीत करते हुए संदिग्ध स्थानों आदि की चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम कराने की बात कही। आपको बता दें 28 मार्च को होलिका दहन शाम 7:00 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे तक चलेगा और उसी दिन शबेबरात जिसको इबादत एवं गुनाहों की माफी की रात्रि कहा जाता है का त्यौहार मनाते हुए लोग शाम 6:30 के बाद बिल्हौर के कब्रिस्तान में चिराग, फातिया एवं दुआ आदि करेंगे तथा रात भर बिल्हौर के सैयदवाड़ा स्थित जामा मस्जिद में जलसा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
जिसको लेकर रास्ते में 3 जगह चौहट्टा, डबल पुरा ग्रीन पैलेस के पास एवं बड़ा कसौड़ा में होलिका दहन का कार्यक्रम भी है। जहां पर बिल्हौर पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कराने की बात कही तथा दूसरे दिन 29 मार्च को सभी जगह सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होली का त्यौहार मनाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने सभी लोगों से आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील की एवं बिल्हौर के संदिग्ध मोहल्ले जैसे लक्ष्मी बाई नगर, मुनीश्वर अवस्थी नगर एवं बाल्मीकि नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी संतोष सिंह को दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close