मथुराराजनीती

प्रियंका की सुरक्षा में दिखी भारी चूक बाल-बाल बच गई प्रियंका गांधी

प्रियंका की सुरक्षा में दिखी भारी चूक बाल-बाल बच गई प्रियंका गांधी

प्रियंका की सुरक्षा में दिखी भारी चूक बाल-बाल बच गई प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुंची थी. यहां उन्होंने सबसे पहले यमुना पूजन किया और उसके बाद एक गाड़ी में सवार होकर रोड शो करते हुए शहर के बीच बाजार से निकलीं. प्रियंका गांधी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मथुरा के छत्ता में मौजूद रही. तमाम लोग दोनों ओर छतों पर खड़े होकर फूल बरसाते नजर आए…इस दौरान प्रियंका की सुरक्षा में कमांडो दस्ते सहित भारी पुलिसबल तैनात थी, लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही उस वक्त सामने आ गई, जब प्रियंका गांधी का काफिला होली वाली गली के करीब पहुंचा, तभी बीच सड़क पर बहुत ही निचाई पर एक बिजली की केबल लटकी हुई थी.

पुलिस एस्कॉर्ट सहित तमाम गाड़िया निकलती रही लेकिन किसी ने उसे नहीं हटाया और जैसे ही प्रियंका गांधी की गाड़ी उस जगह पर पहुंची तो हवा में झूलती बिजली का केबिल प्रियंका गांधी के चेहरे के बेहद करीब आ गया. हालांकि गनिमत यह रही कि वहां गाड़ी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी की नजर उस तार पर पड़ गई और उसने तथा एक कांग्रेसी नेता ने उस तार को अपने नंगे हाथों से ही पकड़ कर प्रियंका गांधी को बचाया…वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से करंट की केबिल प्रियंका गांधी के चेहरे से टकराते टकराते रह गई…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close