
5 साल बाद अपने घर पहुंचे सीएम योगी इतने साल बाद माँ से मिलने पर भावुक हुए सीएम योगी
सबसे बड़े पीठ का पीठाधीश्वर और देश के सबसे बड़े राज्य का मुखिया मंगलवार को वर्षों बाद जब आज अपनी जननी से मिला तो सबसे पहले उनके मुंह से यही शब्द निकला कि…’कैसी हो माई’ । बेटे के यह शब्द सुनकर मां ने कहा- पहले थोड़ा तबियत ठीक नही थी, लेकिन अब तुझे देख कर मैं एकदम ठीक हो गई रे ! दरअसल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर अपनी 84 साल की मां सावित्री देवी से मिलने पहुंचे थे। वर्षों बाद मिले मां-बेटे की आंखों में आंसू छलक आए। मां ने डांटते हुए कहा ‘क्यूं रे, इतने सालों में तुझे मेरी याद नहीं आई’। इससे पहले सीएम योगी ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्नाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का साल 2020 में निधन हो गया था। लेकिन राजधर्म का पालन करने के कारण सीएम योगी फिर भी अपने गांव नहीं आ पाए थे।