UP : 29 जून को मनाई जाएगी ईद, सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन

देशभर में 29 जून को देश में ईद-उल-अजहा (बकरीद)मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मुस्लिम इलाकों और मस्जिदों पर पोस्टर लगाये गये हैं। पोस्टरों में ईदगाह कमेटी की ओर से अपील की गई है कि वह ईद की नमाज सड़क पर न पढ़ें।
हापुड़ ईदगाह कमेटी के सचिव डॉक्टर निजामुद्दीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि ईद की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सभी मुस्लिम नमाजियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। वह मस्जिदों में ही ईद की नमाज अदा करे. ईद की नमाज ईदगाह के अंदर सवा सात बजे होगी. इसके अलावा शहर की बड़ी मस्जिदें, जिनके अंदर जुमे की नमाज होती है. वहां भी ईद की नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सड़क पर नमाज न अदा किये जाने के दिशा-निर्देश जारी किये है। जिसके बाद ईदगाह कमेटी की ओर से मुस्लिम इलाकों और मस्जिदों पर बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं और ईद की नमाज ईदगाह के अलावा मस्जिदों में पढ़े जाने की अपील की जा रही है. साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि सड़क पर ईद की नमाज न अता की जाए।