75 साल के दंपत्ति ने दिया बेटे को जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान
75 साल के दंपत्ति ने दिया बेटे को जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान

कहते हैं कि माँ-बाप बनना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है.फिर चाहे कोई दंपत्ति किसी भी उम्र में माता-पिता बने.राजस्थान के अलवर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो इस वक़्त हर तरफ काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.दरअसल, यहाँ एक दंपत्ति ने 75 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया है. जब इस दंपत्ति के घर में शादी के इतने साल बाद बेटे की किलकारी गूंजी तो दंपति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया एक अनोखा मामला पूरे देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां 56 साल बाद एक परिवार के घर में किलकारियां गूंजी । बड़ी बात यह है कि जिस दंपति के घर बच्चे का जन्म हुआ है। वहां मां की उम्र 70 और पिता की उम्र 75 साल है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार प्रदेश में यह अकेला मामला है, जहां इस उम्र की कोई दंपति मां- बाप बने हो। मिली जानकारी के अनुसार जो कपल माता- पिता बने हैं। वो झुंझुनूं के रहने वाले हैं।
पति गोपीचंद पूर्व सैनिक है। गोपीचंद ने बताया कि वे अपने पिता नैनू सिंह के इकलौते बेटे हैं। लिहाजा उन्हें खुशी है कि अब उनका कुनबा आगे बढ़ सकेगा। वहीं गोपीचंद की पत्नी चंद्रवती को भी मां बनने और बेटे के जन्म की अपार खुशी है। डॉक्टरों का कहना है कि चंद्रवती का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं बच्चे का वजन करीब पौने 3 किलो है। डॉक्टरों के अनुसार IVF तकनीक के जरिए ज्यादा उम्र में पैरेंट्स बनना संभव है। आईवीएफ तकनीक से देश-दुनिया में पहले भी कई बुजुर्ग दंपती 70-80 साल की उम्र में भी माता-पिता बन चुके हैं। लेकिन राजस्थान में ऐसा पहली बार ही हुआ है। डॉक्टर के अनुसार देशभर में इस उम्र में बच्चे पैदा होने के गिने-चुने ही केस ही हैं।