Breaking NewsCrimekanpurKanpur Nagar

पाकिस्तानी आतंकी ने सूफी कौसर को दिया जान से मारने की धमकी

डेस्क : भारत A To Z न्यूज़

पाकिस्तान आतंकी अशरफ जलाली ने सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी को जान से मारने की धमकी दी है. सूफी कौसर हसन मजीदी ने बताया कि आतंकी अशरफ जलाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

दरअसल, उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद कानपुर में दावत-ए-इस्लामी संगठन के नेटवर्क का खुलासा करने वाले सूफी हसन कौसर मजीदी को पाकिस्तान से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी ने उदयपुर कांड के बाद दावा किया था कि हत्यारों का पाकिस्तानी और दावत-ए-इस्लामी से कनेक्शन है. संगठन के शहर में जगह-जगह कलेक्शन बॉक्स लगे हुए हैं. इसका ऑफिस भी कानपुर में होने का खुलासा किया था. इसके बाद से जांच एजेंसियां कानपुर में सक्रिय हो गईं. बयानबाजी के बाद से ही इन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है.

सूफी कौसर हसन मजीदी ने बताया कि पाकिस्तान बरेलवी मुल्ला अशरफ आसिफ जलाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसके जरिए वह उसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए भारत को पाकिस्तान बनाने की धमकी दे रहा है. पाकिस्तान में बैठे आतंकी अशरफ जलाली ने यह भी कहा कि सूफी खानकाह एसोसिएशन को हिंदुओं की गोद में बैठकर मुसलमानों का दुश्मन बनाया जा रहा है.

कौसर हसन मजीदी ने ये भी बताया कि इस वीडियो के जरिए उसने एक मैसेज दिया है कि जैसे हालात हिंदुस्तान में चल रहे हैं. उससे वह हिंदुस्तान को पाकिस्तान बना डालेगा. उसके काफी लोग हिंदुस्तान में छिपे हुए हैं.

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close