हसनगंज कोतवाली प्रभारी व मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मय फोर्स रात में भी कर्फ्यू का लेते हैं जायजा
हसनगंज कोतवाली प्रभारी व मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मय फोर्स रात में भी कर्फ्यू का लेते हैं जायजा

उन्नाव:हसनगंज कोतवाली प्रभारी व मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मय फोर्स रात में भी कर्फ्यू का लेते हैं जायजा।उन्नाव के हसनगंज कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव मैं फोर्स बल के साथ कस्बा हसनगंज नगर पंचायत न्योतनी व नगर पंचायत मोहान में भी पैदल गस्त कर नगर की जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाते हैं। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हसनगंज कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा गांव गांव में भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करते हैं साथ ही मास्क लगाने के प्रति प्रेरित भी करते हैं और कहा बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा यदि बाहर कहीं भी दिखाई देता है तो उस को कड़ी हिदायत देकर उसका चालान भी किया जाएगा।
इसी तरीके से नगर पंचायत मोहान में मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव अपने पूरे दलबल के साथ नगर में कर्फ्यू का पालन कराने से पीछे नहीं हट रहे और तो और मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव रात में भी भ्रमण करते है यदि किसी को संदिग्ध देख उससे पूछताछ भी करते हैं और कहते हैं बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर कोई भी नहीं निकलेगा।मोहान चौकी दिवान हृदय नारायण यादव ने बताया कि हम सभी लोग मोहान चौकी इंचार्ज के निर्देशन में रात में पूरे नगर का कई बार भ्रमण करते हैं और रात में किसी को संदिग्ध देख उससे पूछताछ भी की जाती है ताकि कोई भी बिना आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर ना निकले।




