नुसरत जहां ने मां बनने के बाद फिर दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज़
नुसरत जहां ने मां बनने के बाद फिर दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज़

नुसरत जहां ने मां बनने के बाद फिर दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज़
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और लोकप्रिय अभिनेत्री नुसरत
जहां आजकल अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।अस्पताल से लौटते
हुए नुसरत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ, जिसमें उनके साथ
साथी कलाकार यश दासगुप्ता बच्चे को थामे हुए दिखायी दिये।
इस तस्वीर के साथ नुसरत ने कुछ नहीं लिखा है। अलबत्ता कैप्शन से लगता है
कि किसी फोटोशूट की है। नुसरत ने इस तस्वीर के साथ बस इतना लिखा
बिहाइंड द कैमरा।इनमें कुछ यूज़र्स ऐसे हैं, जो नुसरत से बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं
और नवजात की सूरत दिखाने की मांग कर रहे हैं।बता दें, नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे
को जन्म दिया था। हालांकि, नुसरत ने इस पूरे समय ख़ामोशी से काम किया है।
प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने ना इसकी पुष्टि की और ना ही खंडन किया।