प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 साल पूरे, यूपी में 13 लाख से अधिक लोगों को मिले घर
प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ वर्ष पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थियों के साथ आठवीं

प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ वर्ष पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थियों के साथ आठवीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर लाभार्थियों के घरों को सजाया गया और केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। कुछ लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया गया।
इस योजना के तहत 13 लाख से अधिक आवास पूर्ण कर यूपी देश में प्रथम स्थान पर है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि यूपी को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य की श्रेणी लगातार दो बार (वर्ष 2019 एवं 2021) प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ नगर निगम वाली श्रेणी में आगरा नगर निगम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पालिका परिषद की श्रेणी में मिर्जापुर एवं भदोही तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पंचायत की श्रेणी में मलिहाबाद (लखनऊ), हरिहरपुर (संत कबीर नगर) एवं किरौली (आगरा) को भी पुरस्कृत किया गया है। वही सूडा निदेशक अनिल कुमार ने का कहना है कि शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए 16 जून से 25 जून तक पूरे प्रदेश में एक विशेष अभियान चलाया गया, फिलहाल अभी इसे 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान लाभार्थियों को मिल चुका है।




