Breaking Newsदेशनई दिल्लीराज्य

पिता से मिलने कोट लखपत जेल पहुंची पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम  नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को धन शोधन के मामले में यहां गुरुवार  को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जेल में बंद अपने पिता से मिलने आई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम से 31 जुलाई को भी कथित धनशोधन और उनकी व परिवार की आय से अधिक संपत्ति को लेकर भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया. यहां उनके पिता 24 दिसंबर, 2018 से सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. शरीफ को पनापा पेपर्स मामलों से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन में से एक मामले में शीर्ष अदालत द्वारा 28 जुलाई 2017 को दोषी ठहराया गया. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारी ने बताया, ‘‘चौधरी शुगर मिल्स (सीएमएस) मामले में धनशोधन और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोपों का सामना कर रही मरियम को हमने गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close