पिंकी देवी पटना के एक वार्ड से पार्षद है। उनका आरोप है कि जब वह पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक के लिए कार्यालय पहुंची। वहां बैठक के दौरान नगर परिषद मेयर के बेटे ने उन्हें बार-बार आंख मारीं।
उन्होंने बताया कि मेयर का बेटा शिशिर बार-बार मेरी तरफ देखकर मुस्कुराता रहा और साथ ही लगातार आंख मारता रहा। मैंने उसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन वह बार-बार आंख मारता रहा।
पिंकी देवी ने बताया कि मैंने उसे चेतावनी दी कि अगर वह ऐसा करेगा तो मैं उसकी मां से उसकी शिकायत कर दूंगी। जिसके जवाब में उसने कहा कि आगे बढ़ो और बता दो। जब मैंने इस घटना के बारे में नगर परिषद से शिकायत की, तो उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं खबरों में आने के लिए ऐसा कर रही हूं। पिंकी देवी ने कदमकुंआ थाना में केस दर्ज कराया है।
पिंकी देवी ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो महिला आयोग भी जाएंगी। साथ ही कहा कि मैं चाहती हूं कि इस घटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्रवाई करें ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।