shivpuri
पोहरी में समाजसेवियों ने शुरू की पानी टैंकर से निःशुल्क जलसेवा
पोहरी में समाजसेवियों ने शुरू की पानी टैंकर से निःशुल्क जलसेवा

शिवपुरी:पोहरी में समाज सेवा करने बालो की होड लगी हुई हैै।कोई अपने निजी खर्चे पर खाने के पैकिट बटवा रहा हैं।कोई राशन की किट गरीब परिवारों के लिए घर घर भिजवा रहा हैं।जिन्हें समाज सेबा करना है बो अपने अपने क्षेत्र मे प्रतिदिन अपने निजी खर्चे सेे राशन बटवा रहा है।वहीं आज अपने खर्चे पर निजी एवं निशुल्क पानी के टेंकर भिजबाया जा रहा हैं ,पोहरी नगर परिषद के वार्ड में भीषण पानी की समस्या को देखते हुए समाज सेवियो ने इस कोरोना महामारी में निश्चय कर सोचा कि इस समय हर नागरिक परेशान हैं,जन सेवक के रूप में नगर परिषद क्षेत्र में कमान संभाली,पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के जनसेवक राजेश नामदेव, धर्मेंद्र नामदेव ,कांग्रेस नेता अशोक सगर ,विजय नामदेव पोहरी आगे भी जरूरत मंदो की ऐसे ही मदद करते रहेंगे।