कुपोषण से जंग, स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई
पोषण अभियान की रोकथाम के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री आशा बहू ने गांव में रैली निकालकर विभिन्न स्लोगन के माध्यम से उचित पोषण पर जोर देकर जागरूकता की अलख जगाई। जलालपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर से रैली को रवाना करते हुए ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने कहा कि यह सिर्फ पोषण अभियान कार्यक्रम नहीं जन जन जागरूकता आंदोलन भी है। इसमें सभी की भागीदारी होना चाहिए बिना संतुलित आहार दिए व्यक्ति कभी निरोग नहीं रह सकता पौष्टिक आहार की स्वस्थ रखने में अहम भूमिका है रैली में आयरन विटामिन युक्त तरह-तरह के पोषक आहार लेना पौष्टिकता दूध आयोडीन नमक कैल्शियम की खुराक शिशु के 6 माह पूरे होने पर मां के दूध के साथ ऊपरी आहार शुरू कराना चाहिए ऐसा लोगों को रैली में प्रेरित किया गया हर घर में पोषण का त्यौहार मनाने की आवश्यकता है बच्चे किशोर किशोरी गर्भवती धात्री महिला को पोषण सेवा दिलवाना जरूरी है तभी हमारा समाज कुपोषण मुक्त होगा, यह रैली बैंक चौराहा से होकर प्राथमिक विद्यालय परिसर में समापन हुआ इस मौके पर ग्राम प्रधान अरुण कुमार द्विवेदी संकुल प्रभारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी अध्यापक आंगनवाडी कार्यकत्री हेमलता कमलेश एएनएम शमा परवीन आदि शामिल रहे। रैली के समापन के बाद कुपोषित घर का गृह भ्रमण करके ग्रोथ चार्ट के बारे में माताओं को जागरूक किया।