होम

वाराणसी- जान हथेली पर रखकर पुल पार करने को मजबूर लोग!

जर्जर पुल से गुजर रहे हैं लोग, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा

आपने आज तक विकास की नदियों के बारे में तो सुना होगा…आज विकास का पुल भी देख लीजिए…कसम से इस पुल को देखकर कलेजा मुंह को ना आ जाए तो कहियेगा…महज कुछ दिन पहले गुजरात के मोरबी में जो हुआ था वो दुनिया के सामने है, लेकिन यहां की तस्वीरों को देखकर लगता है कि अनहोनी कभी भी हो सकती है…ये तस्वीरें अडंमान के किसी कबीलियाई इलाके की नहीं हैं…ये तस्वीरें हैं वाराणसी की…जहां से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद चुनकर आते हैं…वाराणसी के दनियालपुर गांव के रहने वाले लोग जान पर खेलकर वरुणा नदी के इस जर्जर पुल को पार करते हैं…उन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं है…यहां के रहने वाले लोगों की माने तो दूसरा रास्ता है पर वो 6 से 7 किलोमीटर दूर है…इसीलिए वो लोग इस जर्जर पुल को इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं…

हालांकि इस मामले पर जब सेतु निगम के असिस्टेंट इंजीनियर एके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिसोर शिवपुर मार्ग पर 10 साल पहले पुल बनवा दिया गया था…लेकिन लोग हैं जो अपनी सुविधा के हिसाब से जर्जर पुल इस्तेमाल कर रहे हैं…लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर किसी का घर करीब है तो वह 7 किलोमीटर दूर क्यों जाएगा…हालांकि ये संभव नहीं है कि हर जगह पुल बने…लेकिन लोगों की जान जोखिम में डालने वाले इस पुल को लेकर प्रशासन को कुछ ना कुछ एक्शन जरूर लेना चाहिए…वरना कब बड़ी घटना घट जाए ये कोई नहीं जानता..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close