Kanpur Nagar

कानपुर से लापता ठेकेदार की हत्या, प्रापर्टी के लालच में किरायेदार भाइयों ने दी दर्दनाक मौत

कानपुर से लापता ठेकेदार की हत्या, प्रापर्टी के लालच में किरायेदार भाइयों ने दी दर्दनाक मौत

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र से चार सितंबर से लापता राजमिस्त्री ठेकेदार सुनील यादव (45) की हत्या कर दी गई। ठेकेदार की कॉलोनी हथियाने के चक्कर में किरायेदार ने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चार सितंबर को ही हत्या करने के बाद शव बोरे में भरकर बिधनू क्षेत्र में फेंक आए थे।  सीओ विकास पांडेय ने बताया कि बर्रा सात निवासी सुनील यादव की बेटी अदिति ने पांच सितंबर को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुनील के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनकी एक कॉलोनी है जिसको फर्नीचर का काम करने वाले सोनू विश्वकर्मा ने दो साल पहले किराये पर लिया था। सुनील का इसी कॉलोनी को खाली कराने को लेकर सोनू और उसके भाई मोनू से विवाद चल रहा था। बेटी अदिति के अनुसार चार सितंबर को सुनील घर से कॉलोनी खाली कराकर ही लौटने की बात कहकर निकले थे। इसी शक के आधार पर बेटी ने दोनों भाइयों के खिलाफ पिता के अपहरण की तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो गुरुवार को उन्होंने ठेकेदार की हत्या की बात कबूल कर ली।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close