Kanpur Nagar
दुष्कर्म की आशंका पर कुल्हाड़ी से किए थे चार वार, खून से सनी मिली थी प्रेमी-प्रेमिका की लाश
दुष्कर्म की आशंका पर कुल्हाड़ी से किए थे चार वार, खून से सनी मिली थी प्रेमी-प्रेमिका की लाश

पोस्टमार्टम में उसके चेहरे व सिर में चार घाव मिले हैं। वहीं दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड बनाई गई है। खनपना गांव में शिवनाथ ने बेटी बिटान पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी थी। पड़ोस में रहने वाले अवधेश से युवती प्रेम करती थी।पोस्टमार्टम मेें उसके गर्दन, चेहरे, व बाएं हाथ में मिलाकर चार घाव मिले हैं। मौत का कारण अधिक खून बहना बताया गया है। दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड बनाई गई हैं।बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने रिंद नदी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया। घटना में आरोपी ने बेटी के प्रेमी अवेधश को भी मारने की कोशिश की थी।