
इस वक्त पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन बड़े धूमधाम और उत्साह से मना रहे हैं… और मनाएं भी क्यों ना आखिर रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है और इस दिन सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं… लेकिन इसी बीच बिहार से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो भाइयों ने अपनी चचेरी बहन के साथ कुछ ऐसा किया जिसने ना सिर्फ भाई बहन के रिश्ते को कलंकित किया बल्कि इसे देखने के बाद आप भी यकीनन यही सोचेंगे कि भला कोई भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
दरअसल, यह पूरा मामला नरकटियागंज शहर के एक मोहल्ले का है। यहां घर में अकेली लड़की को देख, घर में घुसकर उसके चाचा के लड़कों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना में राजन और फैज दो भाई शामिल थे। रेप के बाद दोनों युवक फरार हो गए। मामले में नाबालिग लड़की ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने चाचा के दो नाबालिग लड़कों को आरोपित किया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए थे। वह घर में अकेली थी और नहा रही थी। उसी दौरान उसके चाचा के दोनों लड़के घर में घुस गए और नहाते वक्त का वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद उसको निर्वस्त्र हालत में ही पकड़ लिया और खींच कर बेड तक ले गए। वहीं, नाबालिग ने विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो इसको फेसबुक पर वायरल कर देंगे। उसके बाद उसके साथ रेप किया। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आवेदन में यह भी बताया है कि कुछ दिन पहले भी राजन ने उसके साथ रेप किया था। लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था। मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को मेडिकल और 164 के बयान के लिए बेतिया भेज दिया गया है। एक आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी नाबालिग है, उसके पिता को थाना लेकर आए थे। जांच के बाद उसे भेज दिया गया है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।