Kanpur Nagar

कानपुर में चार साहिबजादे फिल्म दिखा कर दिया देश प्रेम का संदेश

गुरुद्वारा नामदेव में शहीदी दिवस पर विशाल भंडारा

कानपुर में गुरु गोविंद सिंह के चार प्यारों के शहादत के माह में शहर भर की तमाम संगते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज किदवई नगर आलू मंडी स्थित गुरुद्वारा नामदेव में फ्री शिक्षा दान विद्यालय के बच्चों को चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों व लोगों ने लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक गुरुद्वारे के प्रधान सरदार नीतू सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य , मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना की तर्ज पर ही है। जहां तक खालसा पंथ की स्थापना का उद्देश्य भी यही था। इस फिल्म में मुगलकालीन कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों को धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए इसी माह की ठंड में गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो को जिंदा ही दीवारों में चुनवा दिया गया था। इस मौके पर मौजूद संत नगर यूथ कल्चर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह सोनू ने बताया की शहादत के अंतिम दिन 26 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक मोतीझील स्थित विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।इस मौके पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह विक्की छाबड़ा, संघ नेता परमजीत सिंह पम्मी, विजोत सिंह, मनप्रीत सिंह भट्टी आदि मौजूद थे

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close