कुरआन देता है शांति व प्रेम का संदेश जौहर एसोसिएशन ने शैतान वसीम का पोस्टर जलाया
कुरआन देता है शांति व प्रेम का संदेश जौहर एसोसिएशन ने शैतान वसीम का पोस्टर जलाया

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के आदिल कुरैशी व नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल के नेतृत्व में नई सड़क सुनहरी मस्जिद के पास फिरौन वसीम के खिलाफ प्रदर्शन कर पोस्टर जलाया।
कार्यक्रम में सुनहरी मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम मुस्तफा, खलिफा हाफ़िज़ कफील हुसैन खान, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने शिरकत कर अपने गुस्से का इजहार किया।
प्रदर्शन मे पहुंचे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि आज सारी दुनिया साइंस का लोहा मान रही है मगर हकीकत यह है कि साइंस खुद मोहताज है कुरआन का, हाशमी ने आगे कहा कि कुरान मोहब्बत का पैगाम देता है, एकता और अमन का संदेश देती है कुरआन के विषय में वक्त के फिरौन वसीम ने जो 26 आयतों को रिमूव करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है यह विश्व भर के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकत है तथा मुल्क के अमन पंसद मौहोल को खराब करने वाली हरकत है जो एक सच्चा मोमिन किसी भी किमत पर बर्दाश्त करने वाला नही। हाशमी ने कहा कि ऐसे नासूर को त्वरित कत्ल (इंकाउटर) करने का आदेश किया जाए। प्रदर्शन के दौरान वक्त का फिरौन मुर्दाबाद, यज़ीद मुर्दाबाद, वसीम रिज़वी को कत्ल करने का आदेश करो, मज़हब ए इस्लाम जिन्दाबाद आदि नारे लगाए गए।
प्रदर्शन के दौरान मौलाना गुलाम मुस्तफा, खलिफा हाफ़िज़ कफील हुसैन खान, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, आदिल कुरैशी, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, अजीज़ अहमद चिश्ती, सुफियान खान, वासिक बेग बरकाती, इमरान खान छंगा पठान, दिलशाद सिद्दीकी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अकबर, आसिफ अली, बाबू, इलियास गोपी, जीशान अली, हबीब उल्लाह, जावेद मोहम्मद खान, खुर्शीद, शारिक इकबाल, इरफान अहमद, मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अहमद, नूर आलम, अजमेरी, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद फरीद, अबु जैद, मोहम्मद ज़फर, फैसल खान, शेरु, सोनू खान, जमीर खान आदि मौजूद रहे।