Kanpur Nagar

कानपुर- ठंड का मारा दिल बेचारा, कानपुर में मौत के आकंड़े हुए सौ के पार

यूपी में पड़ रही भीषण ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है... हार्ट अटैक से मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है...

 

यूपी में पड़ रही भीषण ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है… हार्ट अटैक से मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है… तो वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ रही है इसलिए ब्लड प्रेशर के रोगी एहतियात बरतें… आपको बता दें कि कानपुर में एक जनवरी से आठ जनवरी तक लगभग सवां सौ रोगियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है… कार्डियोलॉजी प्रबंधन ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार अभी तक जनवरी मे 131 रोगियों की मौत अस्पताल में इलाज व अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई है… तो वहीं मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले हैं… जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि ठंड बढ़ रही है… ऐसे में ब्लड प्रेशर के जो रोगी है वो एहतियात बरतें… कान, हाथ पैर में गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर जाएं…. अगर ठंड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो डाक्टर से तुरंत सलाह ले कोई भी घरेलू उपचार न करे…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close