शिकारपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जलालपुर करीरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवंत सिंह उर्फ पिंटू चौधरी के आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
शिकारपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जलालपुर करीरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवंत सिंह उर्फ पिंटू चौधरी के आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

शिकारपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जलालपुर करीरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवंत सिंह उर्फ पिंटू चौधरी के आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र पूसा नई दिल्ली के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह उप महानिदेशक सहायक बीज डीके यादव, मेरा गांव मेरा गौरव के नोडल अधिकारी इन्द्रमणि मिश्रा , जिला कृषि अधिकारी बुलंदशहर उप जिलाधिकारी शिकारपुर वेद प्रिय आर्य एवं क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों किसान गोष्ठी में उपस्थित रहे गोष्टी में मेरा गांव मेरा गौरव के तहत पांच गांव जिन्हें गोद ले रखा है जिनमें सरावा, जलालपुर ,करीरा, फतेहपुर,हिरनौट के 2450 कृषक परिवारों को उन्नत बीजों का लाभ मिला है और जिसके तहत 407 अनुसूचित जाति के किसानों को संस्थान द्वारा धान, गेहूं ,लौकी, बैंगन, भिंडी, मिर्च, लोबिया ,गाजर आदि का निशुल्क बीज व कृषि यंत्रो का वितरण किया गया है