औग में साध्वी निरंजन ज्योति ने की कार्यकर्ताओं से भेंट, कई घोषणाएं कीं…
औग में साध्वी निरंजन ज्योति ने की कार्यकर्ताओं से भेंट, कई घोषणाएं कीं...

आज औग कस्बे में साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं से भेंट की। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने औग के पीएचसी अस्पताल को सीएचसी अस्पताल में कन्वर्ट करने और अस्पताल को 24 घंटे खुले रखने की घोषणा की। उन्होंने खदरा रोड का नाला जो 800 मीटर और बनना है, उसकी भी घोषणा की।
औग और गुधरौली गांव में पानी की समस्या को लेकर साध्वी जी ने कहा कि उन्होंने दोनों जगह नई पानी की टंकी का बोर करवा दिया है। जल्द ही टंकी बनकर दोनों गांव के लोगों को शुद्ध पेय जल पानी की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम में साध्वी निरंजन ज्योति जी का काफिला 2 घंटे तक थाने में रुका रहा। इस दौरान उन्होंने एसओ, एडिस्नल एसपी की मौजूदगी में इंस्पेक्टर विद्या यादव को सस्पेंड करवाया।
कार्यक्रम में साध्वी जी ने 51 किलो की माला आदि साध्वी जी, किसी भी नेता आदि को नहीं पहनने की अपील की। उन्होंने सभी लोगों से उस दिवगत आत्मा को शांति के लिए मौन रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, प्रधान प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, बीडीओ राहुल मिश्रा, जिला कृषि निदेशक राममिलन परिहार, डॉ. सुमन, मेराज आलम, आशा बहु, आगनवाड़ी ने गोदभराई, अन्य प्रशन, और गांव के लालू, लल्लू, राहुल, विपिन, मिनी, राजेश, मनोज सेठ, ब्रजेश आदि मौजूद रहे।
अभिप्राय:
साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा की गई घोषणाएं औग क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभदायक हैं। पीएचसी अस्पताल को सीएचसी अस्पताल में कन्वर्ट करने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। खदरा रोड का नाला बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पानी की समस्या का समाधान होने से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इंस्पेक्टर विद्या यादव के सस्पेंड होने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार होगा। 51 किलो की माला आदि न पहनने की अपील से साध्वी जी ने समाज में सादगी और साधुता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। दिवगत आत्मा को शांति के लिए मौन रखने का आह्वान करके उन्होंने समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया है।