बहन के आरोपियों द्वारा मिली राजीनामा और जान से मारने की धमकी।
बहन के आरोपियों द्वारा मिली राजीनामा और जान से मारने की धमकी।

शिवपुरी :बहन के आरोपियों द्वारा मिली राजीनामा और जान से मारने की धमकी। शिवपुरी जिले के बमोरकला थाना अन्तर्गत एक मामला सामने आया है जहां प्रार्थी की बहन के आरोपियों द्वारा प्रार्थी और उसके पिता को न्यायालय में कहा की व्यान बदलो या राजीनामा करो नही तो तुम सभी को एक माह में मार देंगे। और कहा कोई भी हमारा कुछ नही कर सकता चाहे प्रशासन हो या एसपी कोई कुछ नही कर सकता।
पूरा मामला यह है कि शिवपुरी जिले के बमोरकला से प्रार्थी अरविंद यादव पुत्र लालाराम यादव ग्राम पंचायत दिदावनी थाना बमोरकाला परगना पिछोर जिला शिवपुरी के निवासी है जिसकी बहन राजनीत यादव को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा काफी समय से दहेज के लिए परेशान और पीढ़ित जा रहा था।जिसके संबंध में कई बार समझाइश दी गई लेकिन ससुराल पक्ष से पति, सास एवम ससुर को कोई भी समझ नही आया।लेकिन किसी प्रकार का षडयंत्र रचकर हत्या कर दी। जिस पर आरोपियों पर थाना बमोरकाला में अपराध कायम हुआ, जिसमें पुलिस द्वारा तीन आरोपी जिसमें पति शिवकुमार यादव ससुर बलबीर यादव एवम सास शकुंतला जो कि जेल में बंद हैं। उसके बाद उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी व भाई रविंद्र एवं पिताजी श्री लालाराम और मां श्रीमती भान कुंवर यादव माननीय न्यायालय में तारीख पेशी के लिए गए थे, लेकिन वहीं आरोपी गणों के रिश्तेदार मामा बीपी सिंह पवन सिंह यादव भरत सिंह यादव निवासी बंडा पिछोर चाचा वीरेंद्र सिंह यादव निवासी सेकरा देवेंद्र सिंह निवासी सिलपुरा जिन्होंने न्यायालय में ही प्रार्थिगणों को बयान नही देने के लिए दवाब डाला जब प्रार्थिगणो ने मना कर दिया तो उक्त अपराधियों के रिश्तेदारों ने प्रार्थी वा भाई एवम् परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।




