CrimeKannauj

कन्नौज में ट्रक लुटेरे फंसे पुलिस के चंगुल में

कन्नौज जिले के थाना सौरिख पुलिस ने ट्रक लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है…

कन्नौज जिले के थाना सौरिख पुलिस ने ट्रक लूट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है… इनके पास से 3 दिन पहले लूटे गए ट्रक कंटेनर नंबर एच आर 5 5 एजे 98 39 को बरामद किया है…  जिसे पड़ोसी जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र से  लूटा गया था… पकड़े गए अपराधी कृपाल यादव, अजय देव, शिशुपाल हैं… जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है…  घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया की ट्रक लूट की घटना को अंजाम पड़ोसी जनपद इटावा के भरथना थाना क्षेत्र से दिया गया था… जहां ट्रक चालक को बंदी बनाकर ट्रक कंटेनर लूट लिया गया था… गैंग के तीन सदस्यों को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close