उत्तरप्रदेशराजनीती

एक बार फिर साथ आये BJP और ओमप्रकाश राजभर, अमित शाह बोले- यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी

उतार प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर साथ आ गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ओमप्रकाश राजभर का NDA में स्वागत किया और कहा कि राजभर के गठबंधन में शामिल होने से गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

लखनऊ में राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब यूपी में इस गठबंधन के सामने कोई भी टिक नहीं पाएगा. अब सामाजिक न्याय, देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है। अब गरीब वंचितों के कल्याण की लड़ाई को मजबूती मिलेगी।

राजभर ने कहा कि यह फैसला केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली में हुई मुलाक़ात के बाद लिया गया। उन्होंने अमित शाह के साथ मुलाकात की एक फोटो भी ट्वीट की. गौरतलब है कि इससे पहले भी ओपी राजभर का बीजेपी से गठबंधन रहा है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया था. 2022 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close