shivpuri

हाईवे की सड़कों पर लगातार फर्राटे भर रहे कट्टू वहान

हाईवे की सड़कों पर लगातार फर्राटे भर रहे कट्टू वहान

हाईवे की सड़कों पर लगातार फर्राटे भर रहे कट्टू वहान नेशनल हाईवे की सड़कों पर कट्टू वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा है और प्रदेश के साथ साथ शिवपुरी जिले की पुलिस इसे रोकने में नाकाम हो रही है बुधवार को सुबह हुआ कुछ ऐसा ही मामला हुआ जब कोलारस थाने की फोरलेन पर वेदा ओर कोलारस के बीच एक ट्रक क्रमांक RJ11GA7970 पंचर हो गया जिसमें आधा सैकड़ा के करीब ठसाठस जानवर भरे हुए थे जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगो ने थाने जाकर दी लेकिन वह थाने पर मौजूद स्टाफ ने उस ट्रक पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही दिखा सके। जब इस पूरे माजरे की शिकायत वरिष्ठजनो ओर कन्ट्रोल रूम को दी गई तब कही कार्यवाही की बात थाने पर मौजूद स्टाफ द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close