Breaking News

हंगामे के लगातार चलते कर्नाटक विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हंगामे के लगातार चलते कर्नाटक विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हंगामे के लगातार चलते कर्नाटक विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित भाजपा नेता रमेश जार्किहोली के खिलाफ स्कैंडल के आरोपों को लेकर तीन दिनों से चल रहे हंगामे के कारण कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले हंगामे के बीच विधानसभा से वित्त विधेयक पारित हो गया।विपक्ष के नेता सिद्दरमैया पूर्व मंत्री पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करने और कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने उन छह मंत्रियों से इस्तीफे की मांग भी की जिन्होंने अपने खिलाफ समाचार प्रकाशित या प्रसारित करने पर रोक की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा है कि ये मंत्री नैतिक रूप से अयोग्य हैं।कांग्रेस ने विरोध में बुधवार रात विधानसभा में ही गुजरने की योजना बनाई थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close