प्राथमिक स्कूल से आई शिक्षक की शर्मनाक करतूत मां सरस्वती के घर में हुई शराब एवं कबाब पार्टी
प्राथमिक स्कूल से आई शिक्षक की शर्मनाक करतूत मां सरस्वती के घर में हुई शराब एवं कबाब पार्टी

प्राथमिक स्कूल से आई शिक्षक की शर्मनाक करतूत मां सरस्वती के घर में हुई शराब एवं कबाब पार्टी
देशभर के स्कूलों में जहां बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा आराधना की जा रही थी, तो वहीं मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक स्कूल से प्रदेश को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई…दरअसल, शाजापुर जिले के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक का अपने दोस्तों के साथ शराब और कबाब पार्टी करते हुए वीडियो सामने आया है…शिक्षक जिस क्लास रूम के टेबल पर जाम लेकर बैठे हैं वहीं कुछ दूर मां सरस्वती की तस्वीर विराजमान है…शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बनाने वाली ये घटना शाजापुर के सुंदरसी की है। जहां कोरोना संक्रमण के कारण पैरेंट्स बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
ऐसे में स्कूल के ही एक शिक्षक भगवान सिंह ने स्कूल के खाली क्लास रूम को अपनी मधुशाला बना लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले यहां कबाब बनाए और फिर जाम छलकाए। ग्रामीणों को जैसे ही शिक्षक की इस शर्मनाक करतूत की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंचे और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है… शिक्षा के मंदिर में विद्या की देवी के सामने ही जो शिक्षक शराब और कबाब पार्टी कर रहे हैं वो बच्चों को क्या और कैसी शिक्षा देते होंगे।