
तहसीलदार खनियाधाना की बड़ी कार्रवाई शासकीय भूमि पर अवैध खनन कर रही जेसीबी जप्त मामला खनियाधाना तहसील के ग्राम पनिहार का हैं जहाँ शासकीय भूमि सर्वे नंबर तीन सौ तिरेसठ पर भूमाफिया द्वारा जंगल की भूमि से पेड़ पौधे नष्ट कर अवैध उत्खनन की कार्यवाही की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार खनियाधाना दिनेश चौरसिया नायब तहसीलदार अरुण गुर्जर पटवारी अनिल सुरेंद्र पाल रीडर अमित जैन अनिमेष जाटव राजस्व अमला द्वारा नवागत एसडीएम के निर्देशन में शासकीय भूमि पर अवैध खनन कर रही जेसीबी को जप्त कर थाना खनियाधाना सुरक्षा में रखा गया