
बाराबंकी: करीब दो वर्षीय मासूम की ट्रेक्टर की चपेट में आने दर्दनाक मौत
दो वर्षीय बालक यश पुत्र उमेश रावत बताया जा रहा
बालक की मौत से क्षेत्र व घर में मचा कोहराम
पूरा मामला जनपद बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव का है
जहां ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए यह बताया की मासूम
की मां ने जानवरो के लिए गई थी घास छिलने साथ में था मासूम बच्चा
वही ग्रामीणों ने बताया कि असौरी की ओर से लाल ट्रेक्क्टर महेन्द्रा बताया जा रहा है
जो बंशी नामक व्यकित है जो ग्राम तुनिहा बताया जा रहा है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया