दिल्ली और हैदराबाद के मैच से पहले गेंदबाज हुए कोरोना पाजिटिव BCCI ने दिया अपडेट
दिल्ली और हैदराबाद के मैच से पहले गेंदबाज हुए कोरोना पाजिटिव BCCI ने दिया अपडेट

दिल्ली और हैदराबाद के मैच से पहले गेंदबाज हुए कोरोना पाजिटिव BCCI ने दिया अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण के तीन मुकाबले के खेले जा चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले
मुकाबले से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए।
बुधवार शाम साढे सात बजे दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले सनराइजर्स
के गेंदबाज का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया।
बीसीसीआइ ने इस बात को साफ कर दिया है कि शाम को खेले जाने वाले मैच पर नटराजन के कोरोना संक्रमित पाए
जाने से असर नहीं पड़ेगा। सुबह पांच बजे सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट कराया गया था। इस टेस्ट के सारे रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं
जिससे इस मैच को लेकर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।