पुत्र के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए दिया पूरे परिवार से एसपी ऑफिस में आवेदन।
पुत्र के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए दिया पूरे परिवार से एसपी ऑफिस में आवेदन।

पुत्र के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए दिया पूरे परिवार से एसपी ऑफिस में आवेदन। शिवपुरी से एक और बड़ी खबर आ रही है जहां आज एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया गया जहा पूरा मामला यह है कि प्रार्थी ग्राम कपराना थाना सिरसौद जिला शिवपुरी का स्थानीय निवासी और किसान है जो खेती करके अपना घर का भरण पोषण करता है। 19 तारीख को प्रार्थी सिरदार परिहार का पुत्र नीरज परिहार अपने दोस्त अखेय सिंह परिहार के साथ शिवपुरी आया था और काम निपटाने के बाद शिवपुरी से वापिस अपने घर लोट रहे थे तभी रास्ते में बिलारा रोड पर आटा मील के पास पेट्रोल खत्म हो गया तो पास में एक परचूनी की दुकान थी उस पर जाकर पेट्रोल मांगा तो दुकानदार ने आधा लीटर पेट्रोल गाड़ी में डाल दिया तो जब पैसे मांगे तो दुकानदार ने आधे लीटर के 75 रुपए मांगे लेकिन नीरज ने कहा की गांव में 120 रूपए लीटर मिलता है तो हम 60 रुपए देंगे तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई।
उक्त घटना के बाद नीरज की लाश 2 दिन बाद रोड किनारे मिलती है और दोस्त के माथे पर चोट है। जब उक्त घटना के बारे में पोहरी थाना को बताया तो उन पर प्रार्थिया ने उन पर भी आरोप लगाते हुए कहा की मुझे अंदर ले जाकर बेल्ट से मारा और कहा की मर्डर नही बोलना एक्सीडेंट बोलना।