जहांगीराबाद गेंहू की लाक निकालने को लेकर हुआ भीषण विवाद ,नुकीले हथियार से युवक की हत्या
जहांगीराबाद गेंहू की लाक निकालने को लेकर हुआ भीषण विवाद ,नुकीले हथियार से युवक की हत्या

बुलंदशहर :जहांगीराबाद गेंहू की लाक निकालने को लेकर हुआ भीषण विवाद ,नुकीले हथियार से युवक की हत्या कई थानों की पुलिस फोर्स और एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे चाँदोक दोराहे व ग्राम जटवाई के मध्य पहलवान ढाबे के समीपवर्ती खेतो में लाक निकालने को लेकर दो पक्षो में भीषण विवाद हो गया। विवाद में आवेश में आकर उमेश पुत्र तेजपाल ने मोहल्ला लोधान निवासी उमेश पुत्र महेंद्र (उम्र लगभग 27 वर्षीय) पर नुकीले हथियार से वार कर दिया जिससे उमेश की दर्दनाक मौत हो गई।घटना में मृतक की मां नेमवती भी गम्भीर रूप से घायल हैं। शहर में देर शाम घटित हुईं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पाकर जहांगीराबाद समेत नरसेना
औरंगाबाद ,आहार थाने की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी ने भी मौके पर पहुंच मामले में सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। मृतक के भाई लवकुश की ओर से कोतवाली में घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मौके से आरोपी ,उसकी पत्नी व उसके पिता को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।