संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर नगर :संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस शहर के बर्रा क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को जाँच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला वही मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताता जा रहा हैं कि बर्रा क्षेत्र के जरौली फेस वन में किराए पर रहने वाले ओम प्रकाश सोनी सर्राफा कारोबारी हैं। रविवार भोर सुबह जब पत्नी ने अपने बेटे को जगाने के लिए कमरे के बाहर पहुँची तो दरवाजा न खुलने पर झाँक कर देखा तो बेटे अमित सोनी 27 का शव पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था। वही शव देख घर मे कोहराम मच गया जिसके बाद इलाकाई लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच शुरू की जांच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत की बात कही हैं। बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। पोस्टमार्टम के बाद कारण स्प्ष्ट हो पायेगा।