
नहीं थम रहा जिस्मफरोशी का कारोबार पुलिस की भूमिका पर लगते प्रश्नचिन्ह
दरअसल मामला है उत्तरप्रदेश के औद्यगिक नगरी कानपुर का जहां जिस्म फरोशी का काला कारोबार फल फूल रहा है
आपको बता दें की बीते रविवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे के आसपास चकेरी के परदेवन पुरवा क्षेत्र के इलाकाई
लोगों की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने छापेमारी कर एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ किया और
जिस्म फरोशी के धंधे में सम्मिलित तीन लड़कियों और एक युवक को धर दबोचा।
साथ ही इसके बाद मौके से पकड़ी गई तीन लड़कियों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा ,वहीँ छापे की सूचना मकान मालिक
को होते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया वहीँ सूत्रों के मुताबिक जानकारी में आया है की चकेरी थाना के मुखबिर की
शह पर यह रैकेट चलाया जा रहा था पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इन तीन लड़कियों और युवक को थाने लेकर आई।
और मामले में कार्यवाही शुरू की।