
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है ज़रिया थाने के खेड़ाशिलाजीत निवासी फूल सिंह पुत्र रघुनाथ 55 वर्ष अपने दो अन्य साथियों के साथ पास के गाँव अतरोलीया बिटिया के रिसते के लिए पैदल जा रहे थे तभी पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया बाइक में बैठे चालक और उसकी पत्नी को भी काफ़ी चोटें आई घायल फूल सिंह को डाकटर ने उरई रिफर किया जिसकी रास्ते में मोत हो गई परिजन ने आरोप लगाया की बाइक चालक संतोष महाराज चंडोत शराब के नशे में था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया आगे की कार्य वाही जारी है