entertainment
सरयू में नहाने गए चाचा और भतीजे डूबे भतीजे की हुई मौत दो दिन पहले हुई थी शादी
सरयू में नहाने गए चाचा और भतीजे डूबे भतीजे की हुई मौत दो दिन पहले हुई थी शादी

सरयू में नहाने गए चाचा और भतीजे डूबे भतीजे की हुई मौत दो दिन पहले हुई थी शादी
अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामबाग घाट पर सरयू नदी में स्नान करने गए चाचा भतीजे डूब गए। चाचा को घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन भतीजा डूब गया। उसका शव स्थानीय गोताखोरों ने बरामद किया है। जबकि चाचा राम लक्षण यादव को ग्रामीणों ने बचा लिया।
अभी दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। पंकज के पिता का तीन वर्ष पहले बीमारी से निधन हो चुका है। वह चार भाई-बहनों में इकलौता पुत्र था।




