cricket

कोरोना के चलते कीवी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर न्यूजीलैंड सरकार हुई चिंतित

कोरोना के चलते कीवी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर न्यूजीलैंड सरकार हुई चिंतित

कोरोना के चलते कीवी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर न्यूजीलैंड सरकार हुई चिंतित,न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध रविवार 11 अप्रैल से शुरू होगा और 28 अप्रैल तक चलेगा। इसके चलते भारत में रहने वाले न्यूजीलैंड के नागरिक और स्थाई निवासी भी अपने देश नहीं लौट सकेंगे। इस बीच न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स आइपीएल में खेलने के लिए भारत आए हैं और इनकी सुरक्षा को लेकर वहां सरकार चिंतित है।

आठ खिलाड़ी भारत आए हैं।प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने साफ कह दिया है कि केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन की सुरक्षा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी है। इसपर बोर्ड ने कहा है कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी के संपर्क में है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने गुरुवार को टीम का एलान कर दिया, जो आइपीएल टीमों के लिए झटका साबित हो सकता है।इसका मतलब खिलाड़ी को सीरीज से कम से कम 12-15 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचना होगा। आइपीएल प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 25 मई से होगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close