
शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ पुलिस का चला डंडा उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने अबैध कच्ची शराब के खिलाफ की ताबड़ तोड़ कार्रवाई आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आगामी त्रस्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही जनपद के सभी थानाध्यक्षों को अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। तो वहीं पुलिस ने भी कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जहाँ चुनाव आते ही अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार पनपने लगता है। पंचायत चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए उनके सामने हर हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि यह सारी चीजें चोरी छुपे प्रत्याशी करते हैं। इस बीच तिलहर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जबकि तो अभियुक्त फरार होने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हरिओम, सुरेंद्र रघुराई, शशि, जबकि फरार होने में महेंद्र, रोहित सफल रहे लगातार पुलिस, तलाश कर रही हैं। जैसा कि आपको बता दें कि यह अभियुक्त शहबेगपुर के बताए जा रहे हैं।
हालांकि जिले की पुलिस शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, और शराब बरामदगी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है। लेकिन फिर भी इन सब के बावजूद शराब तस्कर भी पुलिस महकमा को चकमा देकर तस्करी करने में सफल हो जा रहे हैं।