भौंती मां अन्जनी दरबार में 25साल बाद 64 खप्पर 52 घट व 64 छड़ी बोई गाई है
भौंती मां अन्जनी दरबार में 25साल बाद 64 खप्पर 52 घट व 64 छड़ी बोई गाई है

शिवपुरी :भौंती मां अन्जनी दरबार में 25साल बाद 64 खप्पर 52 घट व 64 छड़ी बोई गाई है चैत्र नवरात्रि पर मां अंजनी दरबार में उदासीन पंचायत अखाड़ा हरिद्वार कनखल से पधारे संत श्री गंगा मुनि जी महाराज के सानिध्य में चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर भौंती के प्राचीन मां अन्जनी मंदिर पर जय मां सेवा समिति के सहयोग से भावेश,कामेश तिवारी द्वारा मां के खप्पर ज्वारे बोदिय गए है।जिसमे 64 खप्पर 128 घट,और64 छडी बो दी गाई है इनकी तैयारी में सभी भक्त दिन रात मेहनत कर मां की सेवा में जुटे हुये है।ज्वारों के लिये अलग से पन्डाल बनाया गया है ज्वारों की सेवा के लिये 12 पण्डा बनाये गये है जो कठोर व्रत कर श्रद्धा भाव से नो दिन मां की सेवा करेगे रामनवमीं के दिन कोरोना गाईडलाईन का पालन कर नगर में बडे हर्ष उल्लास धूमधाम से चल समारोह निकाला जायेगा जय मां सेवा समिति ने सभी भक्तों व माता बहिनों से आग्रह किया है कि मां के दर्शन कर धर्म लाभ पून्य अर्जित करें।
लेकिन कोविड-19 के कारण जो मां अंजनी जी का दरबार पहले लगता था बैशा अब नहीं लग रहा है भक्तो की कतार कम हो चुकी है मां अंजनी के दरबार में सुन सान माची हुई है कोविड -19 के चलते भक्तो को मां अंजनी के दरबार में आने में कोरोना के कारण डर लग रहा है कि कोरोना ना होजाए इस लिए ना तो भक्त लोग पूजा अर्चना करने को आ रहे हैं लोग कोविड़-19 के कारण सब लोग अपने अपने घर पर ही पूजा अर्चना कर रहे है मां अंजनी का दरबार अब खाली पड़ा है