kanpur
टिकरा से प्रधान पद प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने जमकर उड़ाई आचार संहिता व कोराना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ
टिकरा से प्रधान पद प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने जमकर उड़ाई आचार संहिता व कोराना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

कानपुर:टिकरा से प्रधान पद प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने जमकर उड़ाई आचार संहिता व कोराना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शाम 7 बजे के बाद इमली चुनाव चिन्ह की प्रत्याशी के पति व समर्थकों द्वारा जिला चुनाव आयोग एवं पुलिस की अनुमति पत्र के बिना निकाली बाइक रैली,पूरे गांव में ढोल नगाड़ों के साथ बिना हेलमेट के निकाली बाइक रैली,बाइक रैली के दौरान इमली चुनाव चिन्ह की प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने कोराना प्रोटोकॉल को रख दिया था ताक पर,बाइक रैली के शामिल होने आए युवक दिखाई पड़ रही थे बिना मास्क के,बाइक रैली के दौरान जमकर उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक थाना बिठूर के अंतर्गत पड़ने वाली टिकरा चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही बने रहे मूक दर्शक