
कानपुर :डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटील से बातचीत कानपुर में कमिश्नरेट लागू होने के बाद डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटील ने शुरू कर दिया है अपराधों पर लगाम की कवायद । जिसमें बात हो ऑनलाइन फ्रॉड कि चाहे बात हो किसी भी श्रेणी के अपराध की उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सभी प्रकार के अपराधों पर लग सके लगाम । हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार ने बातचीत करी डीसीपी से जिन्होंने बताया कि आखिर किस तरह वह करेंगे अपराध मुक्त होने की कवायद शुरू । अगर आप अभी हाल ही में किसी बड़े अपराध का हुए हैं शिकार तो इस सेशन को आपको जरूर देखना चाहिए। जिसमें आपको किस तरह से अपनी शिकायत दर्ज करानी है या समझने को जरूर मिलेगा