kanpurKanpur Nagar

यूनियन क्लब में नवनिर्मित तरणताल का भव्य उद्घाटन समाजसेवी श्री प्रमोद जैसवाल

यूनियन क्लब में नवनिर्मित तरणताल का भव्य उद्घाटन समाजसेवी श्री प्रमोद जैसवाल

कानपुर यूनियन क्लब में नवनिर्मित तरणताल का भव्य उद्घाटन समाजसेवी श्री प्रमोद जैसवाल जी द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री सुरेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और क्लब के सदस्य भरी संख्या में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। क्लब सचिव श्री सुरेश शर्मा ने क्लब की उपलब्धियां एवम नवनिर्मित तरण ताल (स्विमिंग पूल ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस विशेष कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, आतिशी बल्लेबाज रिंकू सिंह एवं टेस्ट खिलाड़ी गोपाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संयुक्त मंत्री श्री अरविंद शंगारी, कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार ओमर एवम अशोक टंडन, किशन ओमर, विनय रस्तोगी आदि की प्रमुख भूमिका रही। देव केसरवानी, अमर ओमर, पृथु ओमर, सत्यम गुप्ता, पंकज गुप्ता उपस्थित रहे। रात्रिभोज देव केसरवानी के सौजन्य से हुआ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close